Damoh News : मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमे बेबाकी के साथ एक स्कूली छात्रा अपनी और अपने इलाके की परेशानियां बयान कर रही है। खास बात ये की इस पूरे वाक्य में मंत्री की गाड़ी स्कूली छात्राओं ने नही रोकी बल्कि खुद बच्चियों को देख कर मंत्री ने काफिला रुकवाया था।
पशुपालन मंत्री लखन पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र दमोह जिले के पथरिया के दौरे पर थे तभी उनकी नजर स्कूल बैग लिए पैदल सफर कर रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी तो पटेल ने अपनी गाड़ी रोकी कार में बैठे-बैठे ही छात्राओ से पूछा की सरकार उन्हें स्कूल जाने साईकिल देती है फिर वो पैदल क्यो जा रही है तो एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वो नवमी में थी उस वक़्त साइकिल बांटी गई थी लेकिन वो कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था जिस वजह से उन्हें साइकिल नही मिली। पढ़ने के लिए दूसरे गांव तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना पड़ता है।
छात्रा और मंत्री के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल
छात्रा यही नही रुकी बल्कि उसने अपने गांव में सड़क न होने की शिकायत भी मंत्री से की, छात्रा ने कहा कि गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर की सड़क पक्की नही है लिहाजा परेशानी होती है। छात्रा ने मंत्री पटेल को गाँव आने का निमंत्रण भी दिया ताकि वो हालात देख लें। स्कूली छात्रा से संवाद के बाद मंत्री लखन पटेल ने छात्रा से 5 छात्राओ के नाम लिख कर देंने कहा जिन्हें वो साइकिल दिलाएंगे। छात्रा और मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट