दमोह में घटी हृदय विदारक घटना, झोपड़ी में जिंदा जली ढाई साल की बच्ची

ujjain news

Damoh Hut Burnt Case : दमोह से एक हृदय विदारक घटनाक्रम सामने आया है जहां एक झोपड़ी में लगी आग में एक ढाई साल की मासूम ज़िंदा जल गई है। मामला जिले के बटियागढ़ थाने के बरकुआयन गावँ का है, यहां एक खेत मे मजदूरी करने वाला परिवार खेत मे झोपड़ी बनाकर रहता था पति पत्नी और दो बेटियां इस परिवार में थी।

रविवार को ये मजदूर पति पत्नी खेत मे सिंचाई का काम कर रहे थे तभी उनकी झोपड़ी में आग लग गई। इत्तेफाक से बडी बेटी जो चार साल की थी वो झोपड़ी से बाहर खेल रही थी लेकिन ढाई साल की छोटी बेटी झोपड़ी के अंदर ही सो रही थी। इस घटनाक्रम में ढाई साल की प्रियांशी जल गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”