Damoh News : दमोह में शराब दुकान पर पैसे के लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ग्राहक और शराब दुकानदार के बीच झड़प हो गई थी। इसी दौरान बीचबचाव करने गए होमगार्ड जवान पर भी हमला कर दिया गया। जिससे वो घायल हो गए। वहीं, जवान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। बता दें कि मामला बीते 9 मई का था। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
नरसिंहगढ़ चौकी का मामला
दरअसल, मामला नरसिंहगढ़ चौकी का है। यहां शराब लेने आए एक व्यक्ति और दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। बता दें कि विवाद की जानकारी मिलने के बाद रात के लगभग 11 बजे दो पुलिसकर्मी मामले को शांत करने गए थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी वर्दी में था तो दूसरा होमगार्ड जवान सिविल में थे, जिनपर लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। जिसके कारण उनको सिर पर गंभीर चोट आई। जिन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
टीआई ने दी जानकारी
शराब दुकान पर होने वाले विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही, जिला बदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है- सत्येंद्र सिंह राजपूत, देहात थाना प्रभारी
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट