Mon, Dec 29, 2025

पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, पत्नी मुझे मारती है

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, पत्नी मुझे मारती है

धार, डेस्क रिपोर्ट। मेरी पत्नी मुझे मारती है, मेरे सारे पैसे छीनकर अपने पिता को दे देती है, और इसी वजह से दुखी होकर मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूँ, यह सुसाइड नोट लिखकर एक युवक ने फांसी लगा ली, मृतक 35 साल के दीपक वसुनिया है जो मप्र वेयर हाउस में सर्विस करते थे, दीपक ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।

यह भी पढ़ें… Infinix Hot 11 जल्द होगा भारत में लॉन्च! ₹10000 तक होगी कीमत, होंगे आकर्षक फीचर्स     

मृतक ने अपने आखरी खत में लिखा कि हर बार मेरी पत्नी रुपए लेकर मेरे सास-सुसर को दे देती है। मेरे मना करने के बाद वह मुझे मारती है और भाग जाती है। मैं मप्र वेयर हाउस में सर्विस करता हूं। मुझे 22 हजार से ऊपर वेतन मिलता है। मेरा एटीएम नंबर …. है, जो कि मेरे पास है। यह एटीएम पुलिस-प्रशासन द्वारा गोरती जी को दिया जाए, ताकि मेरे बच्चों का भविष्य बन सके। एक हजार रुपए मेरे पर्स में हैं, धन्यवाद दीपक दीपक वसुनिया की मौत के बाद जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिल था जिसमें उसने खुद को पत्नी से प्रताड़ित बताया। साथ ही पत्नी के भाइयों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामलें में सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके 4 सालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों की माने तो दीपक को उसकी पत्नी ने बहुत ज्यादा तंग कर रखा था जरा जरा सी बात पर साले उसके साथ मारपीट करते थे, और उसकी पत्नी दीपक की पूरी सेलेरी अपने भाइयों को देती थी, इसी से तंग आकार उसने ऐसा कदम उठाया। सुसाइड नोट और बयान को आधार बनाकर दो दिन की जांच के बाद मंगलवार को पत्नी टीना, पांगली, मिक्खु, अजय और रवि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।