Damoh News : मध्य प्रदेश का दमोह जिला आए-दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब जिला न्यायालय के एक दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन न्यायाधीश सड़क पर दिखाई दिए। इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, रविवार के दिन जब कोर्ट की छुट्टी रहती है, तब इन मजिस्ट्रेट को देखकर लोग अचंभे में रह गए है।
बता दें कि जिला न्यायालय और पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले बाइक और कार चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था
शहर और इसके आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से चरमराई हुई है। स्टेट हाईवे और शहर की सड़कों पर आए-दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। सड़कों पर उतरने के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वाहनों की जांच की। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान काटे गए।
सीजेएम ने कही ये बात
सीजेएम राम सिंह बधेल ने कहा, “लोग लगातार नियम तोड़ते आ रहे हैं। यदि वे खुद नहीं सुधरेंगे, तो हमें उन्हें सुधारने के लिए सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा। साथ ही लोगों को यह सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक, सतर्क रहने की सलाह दी। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।”
दमोह, दिनेश अग्रवाल