Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बार फिर लव जिहाद का सननीखेज मामला सामने आया है जब एक नाबालिग लड़की को इसका शिकार बनाया गया है, इस मामले के सामने आने के बाद सनसनी फैली हुई है वहीं हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।
दरअसल महीने भर पहले दमोह के देहात थाना इलाके से एक स्कूल छात्रा गायब हो गई और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देहात थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस इस मामले में जांच पडताल के अलावा लापता नाबालिग की तलाश कर रही थी लेकिन उसे सफलता नही मिली। इस बीच पीड़ित परिवार यानी लापता छात्रा के परिजनों को दमोह के मारुताल इलाके के एक वर्ग विशेष के लड़के के बारे में जानकारी मिली और पीड़ित परिवार ने हिंदूवादी संगठनों से संपर्क किया और मामले में सक्रिय हुए हिन्दू नेताओं ने पुलिस से बात की।
पुलिस ने दिल्ली जाकर नाबालिग लडक़ी को किया बरामद
हिन्दू नेताओं के मुताबिक पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी को गंभीरता से नही लिया लेकिन उन लोगो ने अपने स्तर पर पता लगाया तो लड़की के दिल्ली में होने की जानकारी मिली जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने पुलिस को बताया और देहात थाना पुलिस ने दिल्ली जाकर नाबालिग लडक़ी को बरामद किया है। जब नाबालिग लड़की दमोह आई तो उसने जो जानकारी दी उसने सबको सन्न कर दिया। पीड़ित परिवार और हिन्दू नेताओं के मुताबिक इस नाबालिग को शहबाज नाम का युवक स्कूल से उठाकर ले गया और महीने भर से दिल्ली में रखे था, लड़की ने जो अपने परिजनों को बताया उसके मुताबिक शहबाज के साथ उसके अपहरण में दो और लोग शामिल थे जो कि हिन्दू वर्ग से ही हैं।
नाबालिग से पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले में जो तथ्य सामने आए उसके मुताबिक शहबाज ने नाबालिग को प्रेम जाल में फसाया और फिर उसे लेकर वो भाग गया। फिलहाल दस्तयाब हुई नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसमे ये पता लगाने की कोशिश में है कि महीने भर नाबालिग को क्या क्या प्रताड़नाएं दी गई। वही इस एक और लव जिहाद के मामले के सामने आने के बाद हिन्दू संगठन पुलिस से खासे नाराज है और उनका आरोप है कि यदि हिन्दू संगठन सक्रिय नही होते तो पुलिस नाबालिग की गुमशुदगी को ठंडे बस्ते में डाले थे। अब जब नाबालिग बरामद हुई तो पुलिस के होश भी उड़ गए हैं ये मामला महज गुमशुदगी का नही निकला बल्कि अपहरण और लव जिहाद का सामने आया।
जाँच में जुटी पुलिस
इलाके के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस की तलाश में लड़की को दिल्ली से दस्तयाब किया गया है, पीड़ित लड़की ने जो बयान दिए हैं उस आधार पर शहबाज और दो अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है अभी तीनो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है औऱ पुलिस लड़की के बयानों के आधार पर हर एंगल से जांच कर रही है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट