MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

दमोह में लव जिहाद : प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने की शादी, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जो पाया है उसके मुताबिक आरोपी ने अपनी जाति और धर्म छिपाकर लड़की से शादी की जो कि कानूनन अपराध है वहीं लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की भी पुष्टि हुई हैं। इलाके के हिंदुवादी संगठनों ने भी एसपी से मिलकर पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
दमोह में लव जिहाद : प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने की शादी, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जब एक कसाई ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर जबरन निकाह किया औऱ जब धर्म परिवर्तन का दबाव बना तो लड़की ने बगावत कर दी और अब वही शख्स लड़की की जान का दुश्मन बन गया है। क्या है पूरा मामला देखिए इस खास रिपोर्ट में…

जिले में लंबे समय से लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए सुर्ख़ियो में है यहाँ ईसाई मिशनरी पर धर्मान्तरण के आरोप लगते रहे और मुस्लिम युवाओं पर लव जिहाद के आरोपो के कई मामले सामने आ चुके हैं इस बीच सामने आए एक ताज़ा मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस बार मामला बेहद सनसनी है जब पीड़ित लड़की ने उसे गौ मांस खिलाने के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव और एसिड अटैक करने की धमकी दी है इतना ही नही आरोपी लड़की के साथ लगातार मारपीट की वारदात को भी अंजाम दे रहा है।

क्या है पूरा मामला

दमोह के देहात थाना निवासी एक लड़की ने दमोह एसपी को अपनी आपबीती सुनाई और पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी हिल गई। दरअसल चार साल पहले दमोह के नूरी नगर में रहने वाले कासिम कसाई नाम के युवक ने सोशल मीडिया के जरिये देहात थाना क्षेत्र की एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फसाया, आरोपी ने अपनी जाति और धर्म छिपाया, प्यार परवान चढ़ा और अँधेरे में रही लड़की को लेकर कासिम जबलपुर भाग गया, जब उसने मुस्लिम रीतिरिवाज से निकाह किया तो लड़की के होश उड़ गए। निकाह के बाद चार दिनों तक जबलपुर में ही कासिम लड़की को एक रिश्तेदार के यहां रखे रहा। घर से भागी हिन्दू लड़की के सामने कोई विकल्प नही था और वो कासिम के साथ दमोह आ गई और उसके ही घर मे रहने लगी। कुछ दिनो बाद ही पीड़ित लड़की के साथ अत्याचार शुरू हो गए। पीड़िता की माने तो उसे गौ मांस खाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा, मुस्लिम पूजा पद्धति को अपनाने के साथ हिन्दू पूजा पाठ करने से मनाही होने लगी। जैसे तैसे कासिम के चंगुल से बची लड़की अपनी मां और नानी के घर आ गई। लेकिन यहां आने के बाद भी वो सुरक्षित नहीं रही। कासिम उसकी माँ के घर आकर लड़की से मारपीट कर रहा है और एसिड अटैक की धमकी के साथ अब तक ढाई लाख से ज्यादा रुपये भी ले चुका है।

बीते चार सालों में पीड़ित लड़की ने कासिम के कारनामो की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नही लिया और बेखोफ कासिम अपनी हरकतों से बाज नही आया। पीड़िता कासिम से तलाक चाह रही हैं लेकिन वो उसे तलाक देने भी तैयार नही है।

पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

पीड़िता के मुताबिक आरोपी कासिम गो तश्करी के अवैध कारोबार से जुड़ा है और इस काम मे लंबे समय से लिप्त है लिहाजा उसका सम्पर्क आपराधिक प्रवत्ति के लोगो से है और उसकी जान को खतरा है। दमोह के एसपी के संज्ञान में जब ये मामला आया और उन्होंने पीड़िता की आपबीती सुनी तो उन्होंने देहात थाना पुलिस को जांच के बाद आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। देहात थाना पुलिस ने जांच के बाद कासिम कसाई और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जो पाया है उसके मुताबिक आरोपी ने अपनी जाति और धर्म छिपाकर लड़की से शादी की जो कि कानूनन अपराध है वहीं लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की भी पुष्टि हुई हैं। बहरहाल इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद इलाके में खलबली मची हुई है। इलाके के हिंदुवादी संगठनों ने भी एसपी से मिलकर पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है वहीं पुलिस आरोपी कासिम कसाई और दो अन्य की तलाश में जुटी है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट