मध्य प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे कुंडलपुर, वीडियो देखें

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। गजरथ महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा दमोह पहुंचे। जहां पर सागर संभाग के आईजी और सागर संभाग के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने आयोजन स्थल का अवलोकन किया। अवलोकन करने के बाद उन्होंने आचार्य श्री और जैन समाज के अनुयायिओं के साथ चर्चा भी की। इस चर्चा में देश विदेश से आने वाले शैलानियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन पानी और आने जाने के लिए सुविधा पर ज्यादा जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें – हिजाब बैन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

मंत्री जी ने महोत्सव की चर्चा आचार्य श्री से करने के बाद अपने अधिकारीयों की इन मुख्य बिंदुओं पर काम करने के लिए आदेश दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि महोतसव के तारीख को लेकर के मंथन हो रहा है, क्योंकि अभी अनेक विषम परिस्थितियां हैं। कोरोना के नए वेरिएंट और भीड़ के लिए बनायीं गयी गाइडलाइन परेशानी का एक बड़ा सबब बना हुआ है। उन्होंने इस बात का आश्वाशन दिया है कि इसको लेकर वे अब कैबिनेट में बात रखेंगे।

यह भी पढ़ें – MP कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण पर क्या बोले गृहमंत्री

मंत्री जी के अनुसार 16 फरवरी से 22 फरवरी तक कुंडलपुर का महा महोत्सव आयोजित हो सकता है। लेकिन जैसा की पूर्व में घोषणा हुई थी उस तरह बड़ी संख्या में लोग यहां पर नहीं आएंगे, क्योंकि उनके रुकने, खाने पीने और आने जाने आदि की व्यवस्था नहीं हो रही है। ऐसे हालात में कुंडलपुर महा महोत्सव के स्वरूप को वर्तमान परिस्थिति के लिहाज से छोटा किया गया है। कुंडलपुर महोत्सव को लेकर के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा यह बात कही।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News