दमोह, डेस्क रिपोर्ट। सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। दमोह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का ऐलान किया।मलैया ने साफ किया है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को ज्वाइन करने नहीं जा रहे क्योंकि उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी है उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें….मध्यप्रदेश : निकाय चुनावों से पहले BJP को बड़ा झटका, सिद्धार्थ मलैया छोड़ेंगे भाजपा !
बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। उनका कहना है कि ऊपर वाले ने उन्हें संकेत दिया है कि और कुछ अच्छा करना है और वह बिना किसी को दोष दिए पार्टी छोड़ रहे है। सिद्धार्थ ने साफ किया कि वे न कांग्रेस न आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं क्योंकि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी हुई है वे उसके सिद्धांतों से भी अलग नहीं हो सकते। सिद्धार्थ ने कहा कि वे भविष्य में दमोह के विकास के लिए काम करेंगे चाहे वह अपराध मुक्त दमोह बनाना हो या फिर शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रो में काम करने का हो। मलैया ने कहा कि उन्हें अपने पिता को विश्वास में लेने में काफी समय लगा।