Damoh News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन इसमें दो सौ से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। दरअसल, जिले के हटा में गौडीशंकर मंदिर के मैदान में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। वहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन- पूजन हो रहा था तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते तेज आंधी ने कथा का पंडाल जमीदोज कर दिया।
इतने लोग हुए घायल
घटना के वक्त पंडाल के अंदर करीब तीन हजार लोग मौजूद थे जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थी। पंडाल गिरने से अफरातफरी मच गई और लोग भागे लेकिन पंडाल के लोहे की पाइपो की चपेट में आये लोग खुद को बचा नहीं पाए। गनीमत रही कि लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। जिनमें से एक 70 साल के बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें हटा के सरकारी अस्पताल ले दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमो ने मोर्चा संभाला है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट