Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुबह-सुबह कसाई मंडी में सरकार का बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कई मकान धाराशायी कर दिए गए। बता दें कि ये हड्डी गोदाम और अवैध स्लाटर हॉउस अवैध निर्माण है। दरअसल, बीते कई दिनों से मंडी में अवैध रूप से गौकशी की शिकायतें आ रही थी, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
पहले भी पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
पिछले हफ्ते पुलिस ने यहां चौकसी बढ़ाई और ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कसाई मंडी से करीब 42 सौ किलो से ज्यादा जानवरों की हड्डियां भी जब्त की थी। जिसके बाद आज सुबह करीब 6 बजे अचानक पुलिस राजस्व और नगर पालिका का अमला पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचा और एक-एक कर अवैध हड्डी गोदामों पर बुलडोजर चला है। फिलहाल, यह कार्यवाही अभी भी जारी है।
एडिशनल SP ने कही ये बात
मंडी में कार्रवाई की जा रही है। मौकास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। मामले में आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी- संदीप मिश्रा, एडिशनल SP, दमोह
दमोह, दिनेश अग्रवाल