दमोह, आशीष कुमार जैन। MP News: दमोह (Damoh) जिले के पथरिया शहर से अब मतदान बहिष्कार की खबर सामने आई है। फिलहाल मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल जारी है और सारी पार्टियां भी अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी बीच जनता भी हक को सामने रख रही। सूबे में चल रहे निकाय चुनाव के दौरान छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों से लगातार मतदान बहिष्कार की चेतावनी की खबरे सामने आ रही है। सिर्फ इतना ही इन चेतावनियों में सरकार के स्वच्छता अभियान की हकीकत भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़े… लूट के आरोपी को पकड़ने गए टीआई पर बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला
हालांकि शहरों की हालत कुछ हद्द तक ठीक है, लेकिन कुछ गाँव और कस्बे अब भी अपनी अधूरी मांग के साथ सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बसे पथरिया शहर के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। यहां के वार्ड नम्बर चार के लोगों ने अपने वार्ड की गलियों में बाकायदा बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को वोट न मांगने की अपील करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े… अब टीआई आत्महत्या मामले में SIT कर रही है जांच, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कही ये बड़ी बात
दरअसल, इस इलाके के लोग वार्ड में नालियां न होने से परेशान है और नरकीय जीवन जी रहे हैं। ये समस्या कुछ दिनों की नही है बल्कि बीते दस सालों से सड़कों पर फैली गंदगी की वजह से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। यहां की सड़कों ने नाली का रूप ले लिया है, तो इस वजह से बीमारियां भी पैर पसार रही हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि दस सालों में अधिकारियाओं और नेताओं से लगातार शिकायतें करने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई। इसलिए लोगों ने मतदान बहिष्कार करने का फैसला लिया है। यहां के लोग वोट मांगने आ रहे नेताओं से भी दो टूक कहा रहे हैं कि “जब तक नाली और सफाई का इंतज़ाम नही होगा लोग मतदान नही करेंगे।”