Damoh Accident News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला हटा रनेह मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक की मौत हो गई, घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं मृतक चंद्रेश विश्वकर्मा का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
दूसरा मामला दमोह के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में आने वाली पथरिया तिराहा के पास तीन बाइक सवार आगे जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राॅली से टकरा गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है। एक बाइक सवार के सिर का पूरा हिस्सा कुचलकर सड़क पर बिखर गया। तीनों बाइक सवार युवकों ने शराब पी रखी थी। घायल युवक ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी है।
जिला अस्पताल पहुंचे घायल नरेंद्र आदिवासी ने बताया कि वह छतरपुर जिले की बकस्वाहा ब्लॉक में आने वाले पाली गांव का रहने वाला है, जो अपने भाई राजेंद्र आदिवासी की ससुराल अरोरा में अपने एक और दोस्त हल्ले भाई रैकवार के साथ बाइक से गया था। वहां उन्होंने शराब पी और वापस पाली गांव लौट रहे थे। रास्ते में वह सीधे ट्रैक्टर ट्राॅली से टकरा गए।
घायल का कहना है कि उसने अपने भाई राजेंद्र से कहा था कि बाइक वह चलाएगा, क्योंकि उन लोगों ने अधिक शराब पी रखी है, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी और यह हादसा हो गया है। उसे बताया जा रहा है कि दोनों लोग घायल हैं, लेकिन उसे देखकर नहीं लगता कि वह घायल है। स्थानीय लोगों की खबर के बाद 108 वाहन से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस शवों की पंचनामा कार्रवाई कर रही है।
उधर, खबर मिलने के बाद राजेंद्र के ससुराल वाले गांव से घटनास्थल पर पहुंचे, जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। मर्ग कायम किया गया है घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट