DAMOH PRIYANKA GANDHI NEWS : मध्य प्रदेश में टिकिट बंटवारे के बाद जहां कांग्रेसी खेमे में कई जगहों पर पार्टी नाराजगी का सामना कर रही है तो सड़को पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ऐसे में कांग्रेस अपनो को मनाने के साथ अंतर्कलह खत्म करने के लिए कोशिशें कर रही है वही पार्टी आलाकमान की तरफ से सूबे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कमान संभाल रही हैं। प्रदेश में टिकिट बटवारे के बाद पहली बार प्रियंका बुंदेलखंड के दमोह आ रही हैं, प्रियंका दमोह के महाराणा प्रताप स्कूल ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी जिसे लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है।
कार्यकर्त्ताओ में खासा उत्साह
प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस उत्साहित है और कांग्रेस नेताओ का मानना हूं कि उनकी इस सभा के बाद पूरे प्रदेश में माहौल बनेगा क्योंकि प्रियंका को लोग सिर्फ देखने नही आते बल्कि उनको सुनने के लिए लोग आतुर रहते हैं। प्रियंका गांधी के इस दौरे की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सूबे में मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता 18 सालों के राज से अब त्रस्त हो चुकी है और बदलाव की खुली बयार साफ देखने को मिल रही है। कांग्रेस प्रदेश में बेरोजगारी महिला अत्याचार व्यापम और पटवारी परीक्षा घोटाला जैसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाएगी।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट