दमोह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर दिखी लापरवाही, यात्रियों की भीड़ में हुई बढ़ोतरी

दमोह रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफार्म पर हजारों यात्री मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Damoh News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा हो जाने के बाद भी दमोह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही देखने को मिली है। बता दें कि कल के बाद से रेलवे मंत्रालय ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। दमोह स्टेशन पर इन निर्देशों का कोई खास असर नहीं दिख रहा।

बता दें कि दमोह रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफार्म पर हजारों यात्री मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

MP

यात्रियों को हो रही परेशानी

यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवान प्लेटफार्म पर नजर नहीं आ रहे। अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई आ रही हैं, जिससे यात्री अंदर जाने में असमर्थ हो रहे हैं। कई यात्री ट्रेन के दरवाजे तक नहीं खोल रहे, जिससे नए यात्रियों को चढ़ने में परेशानी हो रही है। कई यात्री दो-दो दिनों से प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में रुके हुए हैं।

इंतजामों की कमी

जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर हालात सामान्य हैं। यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, स्टाफ की कमी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस अव्यवस्था से यात्रियों ने सुरक्षा इंतजामों की कमी और भीड़ की वजह से हो रही परेशानियों को लेकर नाराजगी जताई।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News