दमोह। फसल नुकसान के सर्व और मुआवजे को लेकर किसानों और पटवारियों के बीच कहासुनी के मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन प्रदेश के दमोह जिले में नाराज शख्श ने पटवारी की कॉलर पकड़कर घसीटा और तहसील कार्यालय में ले गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई। बताया जा रहा इस विवाद के बाद दोनों में सुलह भी हो गई।
जानकारी के मुताबिक मामला पटेरा ब्लॉक का है, जहां एक पटवारी की कॉलर पकड़कर उसे अपमानित करने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है जिस शख्स को घसीटा जा रहा है, वह पटवारी मूलचंद है। वहीं जो व्यक्ति वीडियो में उस पटवारी की कॉलर पकड़े हुए है वह पटेरा ब्लॉक के देवडोंगरा निवासी गनेश सिंह है।
जानकारी सामने आई है कि विवाद के कुछ देर बाद ही कुछ अन्य पटवारी वहां ए त्रित हुए और गनेश सिंह से उस पटवारी का समझौता करा दिया। बताया जा रहा है पटवारी की कॉलर पकड़ने वाला गणेश सिंह की रिपोर्ट पटवारी मूलचंद जानबूझकर नहीं बना रहा है, इसकी वजह से मुआवजा राशि उसके खाते में नहीं आई है। इसी को लेकर यह पूरा विवाद हुआ।