DAMOH NEWS : एमपी के दमोह से एक बार फिर माब लिंचिंग का मामला सामने आया है जब लोगों ने एक चोर को पकड़ कर सरेआम उसकी जमकर पिटाई की, मुहँ पर लातों और चप्पलों को मारा और उसका वीडियो भी बनाया। पूरा मामला दमोह शहर के एचडीएफसी बैंक के सामने का है जहां शहर के फुटेरा वार्ड में रहने वाले राजेश साहू अपने बेटे मोनू के साथ एच डी एफ सी बैंक में पैसे निकालने आये थे। उन्होंने अपनी एक्टिवा गाड़ी की डिग्गी में पैसे रखे हुए थे और डिग्गी लॉक थी। लेकिन दोनों के बैंक के अंदर जाते ही दो बदमाशों ने गाड़ी को निशाना बनाया और डिग्गी खोलने की कोशिश की लेकिन आसपास खड़े लोगों ने जब देखा तो उन्होंने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और लोगो ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की लोगों ने जमकर धुनाई की, बदमाश के मुहँ पर लगातार लातें मारी गई और उसका वीडियो बनाया गया जो सामने आया है।
पुलिस ने माब लिंचिंग की इस घटना को संज्ञान में लिया
फिलहाल भाग खड़े हुए बदमाश पर पचास हजार रुपये चोरी करने का आरोप है जबकि पकड़े गए चोर को दमोह कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। मॉब लिंचिंग कि इस वारदात के बाद जिले के एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह किसी भी व्यक्ति को मारने का अधिकार किसी को नही है पुलिस ने माब लिंचिंग की इस घटना को संज्ञान में लिया है लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है और कार्रवाई होगी वहीं चोरी के मामले में भी मामला दर्ज किया गया है पकड़े गए आरोपी से दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट