कोरोना प्रहरियों का सम्‍मान कर मनाया नाती का जन्मदिन

हटा| दमोह| गणेश अग्रवाल| बालाजी वार्ड नावघाट निवासी अनिल सिंघई ने अपने नाती रेयांश सिंघई का जन्‍मदिन कुछ इस तरह से मनाया की वह यादगार हो गया। श्री सिंघई ने बताया कि पुत्र राहुल शिखा को प्रथम पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई तो कोई आयोजन नहीं कर पाये, सोचा जन्‍मदिवस पर आयोजन करेगें, लेकिन कोरोना महामारी और लाकडाउन के कारण जन्‍मदिवस का कार्यक्रम भी नही कर पा रहे हैं। सिंघई परिवार द्वारा वैश्विक महामारी में देश की रक्षा करने वाले योद्धाओं का सम्‍मान किये जाने का विचार किया। विभाग प्रमुखों से बात करके यह योजना बनाई|

कोरोना महामारी से आमजन को सुरक्षित करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मी द्वारा जान हथेली पर रख कर कार्य किया जा रहा है। विगत दो माह से अनेको योद्धा अपने परिजनों से भी नहीं मिल पाये है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा प्रतिदिन करीब १५० से लेकर ५०० मजदूर लोग जो बाहर से आ रहे है उनका परीक्षण करके उनकी स्‍वास्‍थ्‍य रिपोर्ट तैयार कर रहे है। पुलिस प्रशासन भी आमजन को सुरक्षित एवं स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए कार्य कर रही है, मीडिया अखबारों, इलेट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्‍यम से सत्‍य परख जानकारी आमजन को दे रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News