दमोह में लोकायुक्त ने की कार्रवाई, एडिशनल एसपी का स्टेनो रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दमोह में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी के स्टेनो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली गई है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिला से बड़ी खबर सामने आई है, जब सागर की लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी के स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आरोपी स्टेनो त्रिलोक अहीरवाल पर आरोप है कि उसने फरियादी को धमकाया और पुलिस संरक्षण देने के नाम पर 40,000 रुपये प्रति माह रिश्वत की मांग की। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

MP

फरियादी को दी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, मामला खनिज विभाग की अनुमति से जुड़ा हुआ है। जब अनुमति के बाद एक युवक सुमित सोनी मुरम खुदाई और परिवहन का काम कर रहा था, तभी एडिशनल एसपी के स्टेनो त्रिलोक अहीरवाल ने सुमित को डराया और धमकाया। जिसके बाद उसे रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा 30,000 रुपये प्रति माह में तय हो गया, जिसमें से स्टेनो पहले ही 5000 रुपये ले चुका था, लेकिन फरियादी सुमित ने हर महीने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने लोकायुक्त सागर में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पूछताछ जारी

वहीं, टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जाल बिछाया और होमगार्ड मैदान में आरोपी को 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर लोकायुक्त निरीक्षक बीएमडब्ल्यू द्विवेदी ने बताया कि फरियादी सुमित सोनी के शिकायत के बाद टीम का गठन कार्य कार्रवाई की गई है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News