Damoh News : आज पूरे देशभर में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। वहीं, मंदिरों में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दमोह जिला से बड़ी खबर सामने आई है, जब प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई।
इसमें चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य है।
मची भगदड़
बता दें कि जागेश्वरनाथ धाम में हर साल बसंत पंचमी के दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। कांवड़ लेकर नर्मदा जल से अभिषेक करने की परंपरा के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। तभी आज मंदिर परिसर में बने एक गेट पर ज्यादा दबाव पड़ा, जिस कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया। तीन महिलाएं और एक बच्ची सामान्य हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला को बीपी और शुगर की समस्या के कारण स्थिति गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत भी स्थिर हो गई है।
फिलहाल स्थिति सामान्य
वहीं, सूचना मिलते ही एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थिति को नियंत्रित किया। मामले को लेकर घायल महिला ने कहा कि हम जलाभिषेक करने आए थे, लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने से धक्का-मुक्की शुरू हो गई और हम गिर पड़े।
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। हमारी टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल, मंदिर में श्रद्धालु पहले की तरह दर्शन और पूजा कर रहे हैं। साथ ही स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल