Damoh News: कुपोषित बच्ची की मौत के बाद मचा हड़कंप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Sanjucta Pandit
Published on -

Damoh News : मध्य्प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर सियासत जारी है। इस बीच सरकारी योजनाओं की एक बड़ी सनसनीखेज हकीकत सामने आई। जिससे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, मामला कुपोषण से हुई 18 महीने की आदिवासी समुदाय की मासूम का है। जिसकी मौत के बाद माहौल गरमाया हुआ है तो वहीं स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की भूमिका भी कटघरे में खड़ी है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…

घुटरिया गावं का मामला

बता दें कि मामला जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के घाट घुटरिया गावं का है, जहां रहने वाले नारायण गौंड की 18 महीने की बेटी दुर्गा गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाई गई। तभी वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे एडमिट किया और देखा तो मासूम अति कुपोषण का शिकार थी। कमजोरी के साथ दुर्गा के शरीर में खून भी नहीं बचा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया लेकिन उपचार के दौरान ही मासूम ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मासूम अति कुपोषण का शिकार थी इसी वजह से उसकी मौत हुई है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मासूम की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मौत की पुष्टि करते हुए इसे खेदजनक घटना बताया। साथ ही, कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश भी दिए है। उनके मुताबिक, मासूम की मौत की जांच बारीकी से कराई जा रही है और जिसकी भी गलती पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News