Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिला से रोचक और अद्भुत तस्वीर सामने आई है, जहां विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान सरकारी दफ्तर के कांफ्रेंस हॉल में एक नहीं दो नहीं, बल्कि 11 पंडितों ने एक साथ मंत्रोच्चारण किया। इससे वहां का माहौल धार्मिक हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देखते ही कहा कि इतिहास में पहली बार सरकारी ऑफिस में ऐसा नजारा देखने को मिला है।
दरअसल, घटना जिले की तहसील आफिस में पदस्थ शकुन श्रीवास्तव की विदाई समारोह का है। जिन्होंने 30 सालों तक यहां अपनी सेवाएं दी और सरकारी नौकरी में कल उनकी सेवाओ का आखिरी दिन था।
विदाई समारोह का आयोजन
सहायक ग्रेड 3 की क्लर्क शकुन आफिस में बेहद मिलनसार महिला कर्मचारी रही है। इसलिए ऑफिस स्टाफ ने उनकी विदाई समारोह भी गरिमा के मुताबिक रखा। सबसे पहले ऑफिस के कांफेंस हाल को सजाया गया। आम विदाई समारोहों से इसे अलग बनाने के लिए कुछ खास लोगों को भी बुलाया गया। ये खास लोग इलाके के नामचीन पुजारी पंडित थे। जैसे ही विदाई समारोह शुरू हुआ एक साथ 11 पंडितों ने स्वस्ति वाचन सहित मंत्रोच्चार शुरू किया। इससे सभी लोगों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि शकुन श्रीवास्तव धर्म परायण महिला है। पूरे सेवाकाल के दौरान उन्होंने कभी भी किसी को तकलीफ नहीं दी। केवल इतना ही नहीं, उनकी ईमानदारी मिशाल के रूप में पेश की जाती है। शहर के धार्मिक आयोजनों में उनका और उनके परिवार का अहम योगदान रहता है, इसलिए उनकी विदाई भी सनातनी परंपरा से की गई।
ये लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में इलाके के एसडीएम, तहसीलदार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पूरा कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। फिलहाल, यह विदाई समारोह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल