थाने में जब्ती के वाहनों से सामान चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस बचाव की मुद्रा में

दमोह, गणेश अग्रवाल

दमोह जिले के तारादेही थाना अंतर्गत जब्ती के वाहनों से सामान चोरी होने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो वायरल होने के बाद जहां लोग पुलिस थाने में ही रखे वाहनों से हो रही चोरी पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले पर जांच कराई जाएगी।

तारादेही थाना अंतर्गत थाने के अंदर ही रखें जब्ती के वाहनों से सामान की चोरी होने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति थाने में रखें वाहनों से सामान निकाल कर चोरी कर रहा है। यह वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया और फिर उसे वायरल किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद अब यह वीडियो तारादेही थाना में इस तरह की चोरी के मामले को उजागर कर रहा है। इस मामले पर जब हमने एडिशनल एसपी से बात की तो उनका कहना था कि तारादेही थाना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसके संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी से बात की है, उनका कहना है कि वाहनों के कई महीनों से खड़े होने के कारण दिक्कत हो रही है इस कारण से उनकी नीचे पत्थर आदि लगाए जा रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में चोरी की बात सामने आने पर एडिशनल एसपी का यह भी कहना था कि इस मामले पर एसडीओपी से जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी कुल मिलाकर थाने के भीतर रखे वाहनों से हो रही चोरी के मामले में पुलिस अपना बचाव कर रही है, तो जांच की बात कह कर कार्यवाही की बात भी कही जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News