डीजल पेट्रोल की बड़ी कीमतों पर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

दमोह, गणेश अग्रवाल। डीजल पेट्रोल की बड़ी कीमतों को लेकर दमोह में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया,  उन्होने पीएम और सीएम के पुतले भी फूंके। इस दौरान युवक कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की।

लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में हो रहे इज़ाफे को लेकर युवक काँग्रेस ने दमोह के आंबेडकर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी जमा हुए और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले जलने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच पूरी तैयारी से आई पुलिस टीम और प्रदर्शनकारियों में बहस शुरू हो गई। पुलिस पुतलों को छीनने की कोशिश में थी लिहाजा दोनों पक्षों में झड़प हुई और पुलिस ने फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार करना शुरू कर दिया। गुस्साए कांग्रेसियों ने अपने ऊपर हुई कार्यवाही का विरोध जताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News