Wed, Dec 24, 2025

Damoh News: बुजुर्ग पर फायर करने का CCTV फुटेज आया सामने, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Damoh News: बुजुर्ग पर फायर करने का CCTV फुटेज आया सामने, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Damoh News : मध्यप्रदेश के दमोह जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, एक नकाबपोश युवक ने अज्ञात कारणों के चलते एक बुजुर्ग पर कट्टे से फायर कर दिया। जिसके कारण वो घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज जारी है। आनन-फानन में पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। बता दें कि घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

टॉकीज तिराहा के पास का मामला

दरअसल, मामला टॉकीज तिराहा के पास का है, जब फायर के दौरान घायल क़तील कुरैशी की पीठ पर कट्टे के छर्रे लगे। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश युवक दुकान की तरफ आता है और अपनी कमर में फंसा हुआ कट्टा निकालकर फायर कर वहां से भाग खड़ा होता है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मामले को लेकर घायल पीड़ित का कहना है कि, वह किसी काम के लिए दुकान पर आए थे। उसी दौरान कट्टे से फायर किया गया। जिसमें वे घायल हो गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है और यह कैसे हुआ, क्यों हुआ नहीं पता। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट