दतिया में बेटी की लव मैरिज से नाराज परिजनों ने दामाद को गोली मारी

Datia Youth Shot : दतिया में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता और भाईयों ने दामाद को गोली मार दी,  लव मैरिज से नाराज भाइयों ने पिता के साथ मिलकर दामाद काे गाेली मार दी। हालांकि एक गाेली बाइक और दूसरी युवक के हाथ में लगी। युवक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने भाइयों और पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल युवक आरेन्द्र को उसके ससुर और चचेरे साले ने ही गोली मारी।

अस्पताल में भर्ती घायल युवक आरेंद्र के मुताबिक, जनवरी 2022 में उसने शिवानी से शादी की थी, दरअसल शिवानी उसकी पड़ोसन थी, इन दोनों की शादी से घरवाले खुश नहीं थे, शादी के बाद से ही शिवानी के घरवाले आरेंद्र से नाराज हैं।  गुरुवार शाम आरेन्द्र और शिवानी 6 बजे बाइक से सेवढ़ा चुंगी में रहने वाले जीजा महेन्द्र के घर से लौट रहा था। सेवढ़ा चुंगी बाइपास पर दो बाइक पर अचानक चार लोग पीछे से आए और उन्होंने दोनों पर गोली चला दी, गनीमत रही कि गोली आरेन्द्र की बाजू में लगी।

शिवानी और आरेन्द्र के बीच अफेयर की तीन साल पहले शुरुआत हुई थी। शिवानी और आरेंद्र पड़ोसी है आरेन्द्र छोटे-मोटे काम करता है। दोनों के बीच अफेयर की जानकारी परिजनों को लगी, जिसके बड़ा शिवानी के परिजनों ने आरेन्द्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद शिवानी के परिजन उसे लेकर हैदराबाद चले गए। हालांकि वहाँ भी  शिवानी फोन के जरिए आरेन्द्र से संपर्क में रही। आरेन्द्र 26 जनवरी 2022 को हैदराबाद पहुंचा और मौका देखकर शिवानी को लेकर अगले दिन ग्वालियर आ गया।। यहां पहुंचते ही दोनों सबसे पहले मंदिर पहुंचे और शादी कर ली। 5 फरवरी को ग्वालियर में कोर्ट मैरेज कर ली। शिवानी के परिजनों ने बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज करा दी। शादी का पता चलते ही परिवार ने शिकायत वापस ले ली। दोनों ग्वालियर छोड़कर चले गए लेकिन चार महीने पहले वापस ग्वालियर आ गए, जिसके बाद से ही शिवानी के घरवाले लगातार आरेन्द्र की तलाश में जुटे थे और मौका मिलते ही उन्होंने आरेन्द्र पर हमला कर दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News