Mon, Dec 29, 2025

भांडेर एसडीएम हटाए गए, इकबाल मोहम्मद होंगे नए SDM, आदेश जारी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
भांडेर एसडीएम हटाए गए, इकबाल मोहम्मद होंगे नए SDM, आदेश जारी

दतिया, सत्येंद्र रावत। भांडेर से हटाए गए एसडीएम अरविन्द सिंह माहौर को हटा दिया गया है। उन्हें कलेक्टर कार्यालय दतिया भेजा गया है। उनकी जगह अब इकबाल मोहम्मद भांडेर के नए एसडीएम बनाए गए हैं। इसे लेकर कलेक्टर संजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।