Fake News Case : मध्यप्रदेश में दतिया को नं 1 बनाने में प्रदेश के गृह मंत्री अपनी जी जान लगा रहे है और एक तरफ कांग्रेस के नेता उसी नाम को डूबने में लगे हुए है आज दतिया के बडौनी थाना के हवालात में लूट के मुजरिम की मौत की खबर को कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने अपनी फेसबुक आईडी पर डाल दी और पुलिस के खिलाफ लापरवाही की कई टिप्पणियां की।
बता दे कि कांग्रेस पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को लेकर लिख चुके हैं लेकिन एक भी खबर सत्य नही निकली और आज भी जिस मुजरिम के बारे में राजेंद्र भारती ने मौत होना बताया वह जिंदा था और लूट में आरोपी था जिसको आज थाना प्रभारी बडौनी ने न्यायालय में भी पेश किया इसी खबर की जांच थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर द्वारा की जा रही थी। तत्काल ही थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर ने अपने ही थाने में शिकायती आवेदन दिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करा दिया।
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती पर दर्ज हुई धाराएं
थाना बड़ौनी के अपराध क्र 186/22 धारा 392 IPC 11,13 MPDPK ACT में चार आरोपियों को थाना बड़ौनी द्वारा गिरफ़्तार किया गया है, आरोपियों के नाम राजा रावत, आकाश रावत, नरेश वंशकार और अजय पाल थे। जिनको लूट के मामले में अरेस्ट किया गया थ लेकिन कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने आपने व्हाट्सएप्प ग्रूप पर और अन्य सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाई साथ भ्रमिक खबर चलाने वाले ग्रूप एडमिन को इस सम्बंध में नोटिस दिया गया और तत्काल प्रभाव से मामला पंजीबद्ध किया गया।
दतिया से सत्येंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट