Datia News: दतिया में हुआ बड़ा हादसा, बग्गीखाने की गिरी दीवार, 3 लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन जारी

Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया से बुरी खबर सामने आई है। बग्गीखाने की दीवार अचानक गिरने से 3 लोग उसके नीचे फंस गए हैं। कारण अभी भी अज्ञात है। रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू मिशन जारी है। सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में लोगों की भीड़ लग गई है। हादसे के कारण क्षेत्र में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे कई मजदूर और दुकानदार फंसे हुए हैं। कुछ लोगों को बाहर भी निकाला गया है। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।


कुछ लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है, उनके द्वारा आसपास की दुकानों को खाली नहीं करवाया गया था। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में रेफ़र कर दिया है। जहां उनका इलाज होगा। रेस्क्यू टीम के साथ-साथ स्थनीय लोग भी घायल लोगों की मदद में जुटे हैं।
दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"