Datia News : गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गर्मी के शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के गांव खेरोना में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत मे आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के गांव खेरोना का मामला है। जहाँ किसान चंद्र प्रकाश शर्मा, मुरलिया शर्मा, गंगा सिंह और जन्डैल सिंह के खेतों में अचानक आग लग गई। जिसमें 25 बीघा से अधिक में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि किसानों का लगभग 4 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट