Datia News : नहर में डूबने से गई युवक की जान, जानें पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -
Hiran river drowned

Datia Accident News : मध्यप्रदेश के दतिया जिले के तपचोखरा में रविवार दोपहर 35 साल के युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बंटी नामदेव के रूप में की गई। इंदरगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

बता दें कि घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह भाई अपने खेत पर खड़ी फसल की रखवाली के लिए निकला। इसी दौरान बीच रास्ते में नहर के पास से गुजर रहा था। पैर फिसल जाने के कारण वह पानी मे डूब गया। पास के खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर नहर के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नहर में गिरे बंटी को पानी से बाहर निकाला और इंदरगढ़ स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बंटी को मृत घोषित कर दिया।

हाल ही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तुरंत परिजनों को दी। आननफानन में परिजन अस्पताल पहुंचे और बंटी को मृत पड़ा देखकर परिवार वाले दहाड़ मार कर रोने लगे। इसके बाद सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News