Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

दतिया का उनाव हुआ अव्यवस्थाओं का शिकार, मुक्तिधाम से लेकर पुल की नहीं व्यवस्था, ग्रामीण परेशान !

दतिया, सत्येन्द्र रावत। वैसे तो दतिया (Datia) जिले का उनाव (Unav ) गांव बालाजी भगवान भास्कर की नगरी के रूप में पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है। जहां भगवान सूर्य का प्राकृतिक यंत्र विद्यमान होने के कारण ही इस नगर को उनाव बालाजी के रूप में जाना और पहचाना जाता है। लेकिन अपनी एक अलग पहचान रखने वाले इस क्षेत्र में कहीं भी शमशान घाट नहीं है। जिसके कारण यहां बसे ग्रामीणों को नदी पार करके अंतिम संस्कार के शमशान घाट जाना पड़ता है। वहीं नदी पर भी पुल की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण ग्रामीण बीच नदी से होकर दाह संस्कार के लिए जाते है।

Read also…यात्री कृपया सीट बेल्ट बांध लें, राकेश झुनझुनवाला बनाएंगे देश की सबसे सस्ती एयरलाइन

आज हम आपको इस गाँव की जमीनी हकीकत दिखा रहे हैं। आप इन वीडियो में साफ तौर पर देख भी सकते हैं कि ग्रामीण कैसे किसी मृतक व्यक्ति को नदी की बीच धार से होकर अंतिम संस्कार करने ले जा रहे है। बरसात में तो इस गाँव के ग्रामीणों के सामने और भी विकराल परिस्थिति खड़ी हो जाती है। कई बार तो लोग जब मुर्दा ले जा रहे होते हैं और यकायक नदी में पानी बढ़ जाता है तो मुर्दे के साथ जा रहे लोगों की जान पर बन आती है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह लोग अर्थी को लेकर बच्चों के साथ जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur