भावुक ग्रामीणों ने बयां की गृहमंत्री की जान पर खेलने की दास्तान

दतिया, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) में पिछले दिनों हुई अति वर्षा और बाढ़ ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों की मदद कर रही है। भारत सरकार केंद्रीय अध्ययन दल भेजकर भी जांच करा रही है। केंद्रीय अध्ययन दल ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण पर आया है। इस दौरान ग्राम कोटरा में ग्रामीणों ने केंद्रीय दल के सदस्यों को बताया कि किस तरह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी जान पर खेलकर उन लोगों को रेसक्यू करवाया।

Indore : पाकिस्तान से आए 75 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, सांसद ने किया गरबा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।