“आओ संवारे दतिया” कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री, शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनता से की अपील

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्य प्रदेश (MP) के गृह मंत्री (Home Minister) डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने कहा कि इंदौर नगर की तर्ज पर दतिया ( Datia ) शहर को भी स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाना है इसके लिए हमें नागरिकों में स्वच्छता के प्रति भाव पैदा करना होगा। यह बात मिश्रा ने “आओ संवारे दतिया” कार्यक्रम के दौरान कहीं।

यह भी पढ़ें…Video Viral : महिला ट्रैफिक पुलिस की ऐसी हरकत पर मचा बवाल, हुई लाइन अटैच, देखें वीडियो

दरअसल गृह मंत्री रविवार को किला चैक दतिया पर ”आओ संवारे दतिया” के आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में साधु, संतो, पीर फकीरों की आदिकाल से पूजा की जाती रही है। हमारे घरो में इनकी तस्वीरें भी मिलेगी जबकि पूंजीपतियों को वह स्थान नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो बिना स्वार्थ एवं चाहत के विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करते है उन्हें समाज हमेशा याद करता है और उन्हें पूरा सम्मान देता है। इसी प्रकार समाजसेवी डाॅ. राजू त्यागी एवं अजय जैन भी समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur