गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाण्डेर में किया नगर के प्रबुद्ध जनों का सम्मान

दतिया/सत्येन्द्र सिंह रावत।
नगर में आज का दिन प्रबुद्धजनों को समर्पित रहा। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, एवं विधि मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के द्वारा नगर के प्रबुद्धजनों को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र,साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दतिया से आये साहित्यकार श्री डा राज गोस्वामी ने अपनी कविता के माध्यम से कोरोना से जंग कविता के माध्यम से लोगों को बहुत गुदगुदाया।तत्पश्चात माननीय मंत्री जी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में श्री संतराम सरौनिया ने अपने उद्बोधन में माननीय डा नरोत्तम मिश्रा जी से एस्सार पावर प्लांट की मॉग रखी। ताकि भाण्डेर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। साथ ही उन्होंने भाण्डेर के प्रबुद्ध जनों से आशीर्वाद की कामना भी की। मंचासीन अतिथियों में माननीय डा नरोत्तम मिश्रा के साथ प्रदीप अग्रवाल पूर्व विधायक, आशाराम अहिरवार पूर्व विधायक, राधाकांत अग्रवाल, सुरेन्द्र बुधौलिया भाजपा जिलाध्यक्ष बैदेहीशरण शर्मा आदि थे।

आपको ज्ञात हो कि यह प्रबुद्धजन सम्मान कार्यक्रम, मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति जिला दतिया द्वारा नगर के वार्ड 13 स्थित शुक्ला मुहल्ला में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के दतिया जिला अध्यक्ष अशोक शुक्ला के भाण्डेर स्थित निवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिन प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया उनमें से प्रमुखतः पं श्री बैदेहीशरण शर्मा, श्री डा राजेन्द्र सिंह परिहार, पं श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा, पं श्री राधाकृष्ण पाठक, श्री रूपसिंह सेंगर, पं श्री प्रमोद पुजारी, श्रीमती रक्षा संतराम सरौनिया, पं श्री आत्माराम उपाध्याय, पं श्री बृज किशोर बल्ले रावत, पं श्री गोपाल कृष्ण शर्मा सहित नगर के अनेक प्रबुद्ध संपन्न लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं साल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News