सेवढ़ा में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कार्य का किया बहिष्कार

सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। मध्य प्रदेश (MP) के करीब 45 हजार विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी (outsource staff) अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल (strike) पर आ गए हैं और सभी ने अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। इस हड़ताल का असर प्रदेश के कई क्षेत्रों में देखने को मिला जिसमे सेवढ़ा केक कर्मचारी भी शामिल थे। सेवढ़ा (Sevdha) में कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान डिविजनल कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीई उमेश शर्मा को एक सूचना पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें…Bharat Band : संयुक्त किसान मोर्चा ने किया शक्ति प्रर्दशन, 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों से निकाली रैली

विधुत वितरण केंद्र सेवढ़ा आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने सूचना पत्र के माध्यम से डीई को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया। पत्र में बताया कि निजीकरण, संविलियन और ऊर्जा मंत्री की वादा खिलाफी के कारन पूरे प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मचारी, स्टेशन ऑपरेटर, अनस्किल्ड कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सभी पूर्ण रूप से हड़ताल पर चले गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur