शराब बंदी पर सीएम डॉ मोहन यादव का दतिया में भव्य स्वागत, बोले- आपके अपार प्रेम और आशीर्वाद से मन अभिभूत है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर दतिया जिले में स्थित श्री पीतांबरा पीठ में माँ बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया, ये लिए परम सौभाग्य की बात है।

Liquor ban in religious towns of MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए प्रदेश के 17 से अधिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी कर दी है, इब इन शहरों में ना तो शराब की दुकान होगी और ना ही यहाँ सह्राब बिक सकेगी, मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद आज माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ मोहन यादव का भावभीना स्वागत किया गया

माँ पीताम्बरा की पावन नगरी दतिया में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के ऐतिहासिक फैसले से दतिया की जनता बहुत उत्साहित है। मुख्यमंत्री के इस अभूतपूर्व निर्णय पर आभार प्रकट करने के लिए लोगों ने पूरा शहर बैनरों, पोस्टरों और अभिनंदन संदेशों से सजा दिया और मुख्यमंत्री का आभार जताया , इससे पहले पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को गले लगाकर स्वागत किया और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

MP

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हवाई अड्डे से सीधे पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पीताम्बर माई और माँ बगुलामुखी के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद वे शहर में आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए, मुख्यमंत्री डॉ ने कहा कि शराब परिवारों को बर्बाद है। इसीलिए हमने प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया  है।

सरकार दतिया के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है: सीएम 

उन्होंने कहा हमने पवित्र पावन नगरी दतिया सहित प्रदेशभर में 17 से अधिक धार्मिक नगरों में शराब निषेध की घोषणा कर उसे क्रियान्वित किया है। निश्चित ही यह निर्णय दतिया के आध्यात्मिक गौरव को संवर्धित करने तथा यहाँ की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य में सार्थक सिद्ध होगा। दतिया का विकास, प्रदेश के विकास का एक अभिन्न अंग है और हम इस पावन नगरी को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश सरकार दतिया के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।

नरोत्तम मिश्रा ने याद दिलाया कमलनाथ का कार्यकाल 

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी के इस फैसले से कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली में अंतर स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने होलोग्राम के माध्यम से घर-घर शराब पहुँचाने की योजना बनाई थी, जबकि डॉ. मोहन यादव ने 17 देव स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में बिलकुल भी विलंब नहीं किया।

 मेरा पद जाने नहीं दिया, बल्कि कद को और ऊँचा किया: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए जो ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, वे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले हैं। उन्होंने इस अवसर पर वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों में पारित होने को भी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनका पद जाने नहीं दिया, बल्कि कद को और ऊँचा किया।

माँ पीताम्बरा के दरबार में मुख्यमंत्री एवं डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की पूजा-अर्चना

हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सीधे माँ पीताम्बरा शक्तिपीठ पहुँचे। दोनों नेताओं ने माँ पीताम्बरा के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने शराबबंदी के निर्णय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने खुले दिल से समर्थन किया है। यह निर्णय समाज में नई चेतना जागृत करेगा और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक होगा।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News