Datia News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि दतिया में माई महालोक बनेगा, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर माई का आशीर्वाद बना रहा है और बना रहेगा – “तेरा तुझको अर्पण”, मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ तक मेरी नजर जा रही है, आज दतिया माई के रंग में रंगी नजर आ रही है। मैं माई से प्रार्थना करता हूँ कि सुख, समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धी दतिया और मध्यप्रदेश की जिंदगी में आए। माई से प्रार्थना है कि आशीर्वाद की ऐसी वर्षा करना कि पूरा मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ़ता चला जाए।
माई के भक्तों को देखकर अभिभूत हो गए सीएम शिवराज
दतिया जिले में आज माँ पीताम्बरा प्राकट्योत्सव एवं दतिया गौरव दिवस समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए, माई के भक्तों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभिभूत हो गए।
आज दतिया माई के रंग में रंगी नजर आ रही है :शिवराज
उन्होंने कहा कि यहाँ से जहाँ तक मेरी नजर जा रही है, आज दतिया माई के रंग में रंगी नजर आ रही है। मैं माई से प्रार्थना करता हूँ कि सुख, समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धी दतिया और मध्य प्रदेश की जिंदगी में आए। माई से प्रार्थना है कि आशीर्वाद की ऐसी वर्षा करना कि पूरा मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ता चला जाए।
दतिया में पीताम्बरा माई महालोक बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत सिद्ध स्थल है, यहाँ देश और विदेश से श्रद्धालु आते हैं, उन्होंने कहा कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बना है, उज्जैन में महाकाल महालोक बना है अब माई की इच्छा है कि दतिया में पीताम्बरा माई महालोक बन जाए। तो यह माई की कृपा है, तेरा तुझको अर्पण है माई, जो बनाना है, बनवा लो माँ।
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, एयरपोर्ट भी बनेगा
सीएम शिवराज ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। जब हम आए तो हमें 21 हजार करोड़ का बजट था, हमने 2012 में उसे 1 लाख करोड़ के पार लेकर गए, 2020-21 में 2 लाख करोड़ के पार गए और अब 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट है मध्यप्रदेश का। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए हम व्यवस्था करेंगे और हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी।
संस्कृत के श्लोकों के साथ की माँ पीताम्बरा से प्रार्थना
ईश्वर में गहरी आस्था रखने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम माँ से कामना करते हैं कि “या देवी सर्वभूतेषु मातृ-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥” और दुष्टों के लिए ” या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥” मैं कामना करता हूं कि मां आप सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें।
दतिया में बनेगा माई महालोक : सीएम शिवराज@drnarottammisra @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP @VirendraSharmaG @JansamparkMP #दतिया #पीतांबरा #मांपीतम्बरा #मां#माईमहालोक #माईलोक pic.twitter.com/eaH6kkoocb
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 24, 2023