MP News : बस और ट्रैक्टर आपस में भिंडत, चालक समेत 4 लोग घायल

Amit Sengar
Published on -

सेवढा,राहुल ठाकुर। सेवढा अनुविभाग के भगुवापुरा थाना अंतर्गत सेवड़ा दतिया (datia) मुख्य मार्ग पर ग्राम बस्तुरी के समीप सेवड़ा से दतिया की ओर आ रही बस से एक ट्रैक्टर ओवरटेक के चलते टकरा गया जिसमें बस का चालक समेत चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगुवापुरा थाना अंतर्गत सेवड़ा से दतिया की ओर आ रही आशा ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 13 पी 0 863 ने ट्रैक्टर को जैसे ही ओवरटेक किया वैसे ही ट्रैक्टर बस में टकरा गई।

यह भी पढ़े...MP News : आईपीएल सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कई उपकरण जब्त

MP News : बस और ट्रैक्टर आपस में भिंडत, चालक समेत 4 लोग घायल

घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 भगुवापुरा थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे जहां पर घायलों को वाहनों में बिठाकर सिविल अस्पताल सेवड़ा इलाज के लिए लाया गया जिसमें चालक समेत चार लोग घायल हो गए, घायलों में मुख्य रूप से बंदना कुशवाह पुत्र राम कुशवाह उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम गुहारा जिला भिंड, किरण अग्रवाल पत्नी अशोक कुमार उम्र 61 वर्ष निवासी मौ जिला भिंड, अमर ज्योति पत्नी अजय परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी बुधपुरा तहसील लहार, अजय परिहार पुत्र द्वारका परिहार उम्र 26 वर्ष निवासी बुधपुरा तहसील लहार वही बस चालक उपेंद्र राजावत पुत्र शत्रुघ्न राजावत उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 सेवड़ा का पैर में गंभीर चोटें आई जिसके चलते चालक समेत किरण अग्रवाल पत्नी अशोक अग्रवाल को ग्वालियर जेएच के लिए रेफर किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News