नरोत्तम मिश्रा ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल-चाल, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज दतिया पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ पहले बैठक की। फिर उसके बाद पीपीई किट पहन कर जिला चिकित्सालय जा पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोरोना मरीजों के साथ मुलाकात की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि भारत एवं मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। आप धैर्य एवं साहस रखिए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की जंग हम जीत कर रहेंगे। डॉ मिश्र ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कोविड वार्डों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले कल उन्होंने ग्वालियर में भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। जहाँ सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाएं। फिलहाल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र को कोरोना मरीज अपने बीच में पाकर बेहद खुश दिखे।

Read More: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सख्त कलेक्टर अविनाश लवानिया, हो सकती है कई कर्मचारियों की छुट्टी

आज डॉक्टर मिश्र ने एक मिसाल कायम की है। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया है कि सरकार आपके साथ खड़ी है।
नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना मरीजों से कहा कि हम जंग तब जीते थे। जब हमारे पास इंजेक्शन और वैक्सीन नहीं थी। अब तो हमारे पास दोनों है। हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News