कलेक्टर का आदेश, जिले में 10 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, अस्थाई नाकों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती 

दतिया, सत्येंद्र रावत। कलेक्टर संजय कुमार ने जारी किए आदेश अब जिले में 10मई तक जिले में जनता कफ्यू लागू रहेगा। रविवार को पुलिस ने शहर के जगह-जगह अस्थाई नाकों पर रोको टोको अभियान चलाया। शहर में कोरोना फैला है घर से बाहर ना निकले बिना वजह के निकलने पर की जा रही खुली जेल में बंद कर दि समझाईश।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुबह पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया।

जिसके कारण कुछ को खुली जेल बंद कर दिया, तो कुछ के वाहनों के पहिए की हवा निकाल कर लोगों को समझाइश भी दी गई।स्थानीय राजगढ़ चौराहा पर टीआई रामबाबू शर्मा,Si यदुनाथ सिंह तोमर, अपने दल के साथ सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ करने के लिए रोका। इनमें से कई लोग बाहर निकलने की ठोस वजह नहीं बता पाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi