मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग

दतिया, सत्येंद्र रावत। झांसी के ग्राम गंगावली से भांडेर विधानसभा के ग्राम सरसई तक पुल बनाने की मांग उठने लगी है। दतिया जिले की नदी घाट पर स्थित प्राचीन मां कुष्मांडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पुल निर्माण कार्य कराने जाने ग्रामीणों ने मांग की है। गंगावली गांव झांसी एवं ग्राम सरसई सीमावर्ती हैं जो संसदीय क्षेत्र झांसी एवं भिण्ड दतिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। दोनों ही ग्राम विकास के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं।

बॉर्डर पर है मां महा कुष्मांडा देवी का प्राचीन मंदिर
दोनों ही ग्रामों की बॉर्डर पर मां महा कुष्मांडा देवी का मंदिर स्थित है। मां के अधिकांश दर्शनार्थी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। लेकिन नदी में अक्सर पानी होने से मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के लोगों को माता के मंदिर जाने में काफी परेशानी आती है। झांसी संसदीय क्षेत्र एवं भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र में भाजपा सांसद हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र का विकास होना बहुत आवश्यक है। विकास के मामले में दोनों क्षेत्र पिछड़े हुए हैं, ऐसे में लोगो ने मांग की है कि यदि दोनों प्रांतों की सीमा पर पड़ने वाली नदी पर पुल का निर्माण कराया जाता है तो इलाके सुविधाजनक स्थिति बन जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur