Delhi election result 2025: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का मध्य प्रदेश से बेहद गहरा नाता, पढ़ें खबर

प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश के धार के राजनीतिक परिवार के दामाद हैं, वे धार भाजपा विधायक नीना वर्मा की छोटी बेटी स्वाति के पति हैं जिसके साथ उन्होंने 2002 में शादी की थी।

Atul Saxena
Published on -

Delhi election result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी की 11 साल पुरानी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया है, पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ता बहुत खुश हैं लेकिन मध्य प्रदेश के धार जिले में खास ख़ुशी है क्योंकि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा का मध्य प्रदेश के धार से गहरा नाता है। जी हाँ वे धार के दामाद हैं, उनकी सास नीना वर्मा धार से भाजपा विधायक हैं, ससुर विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं वे मप्र भाजपा के बड़े नेता हैं।

भाजपा की इस जीत में पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक ने मेहनत कर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के AAP के सपने को चकनाचूर कर दिया, पूरे देश में इस समय इस चुनाव की चर्चा हो रही है लेकिन इन सबमें जो सबसे बड़ी चर्चा वाली सीट है वो है अरविंद केजरीवाल की, जहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है।

MP

धार विधायक नीना वर्मा के घर खुशियों का माहौल 

दिल्ली में जहाँ प्रवेश वर्मा के घर खुशियों का माहौल है कार्यकर्ता मिठाई बाँट रहे हैं ठीक वैसा ही माहौल मध्य प्रदेश की धार विधायक नीना वर्मा के घर पर है, यहाँ ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता नाच रहे हैं, खुशियाँ मना रहे हैं एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। कारण है उनके धार के दामाद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को हराकर बहुत बड़ी जीत हासिल की है।

प्रवेश वर्मा की सास MP BJP की विधायक  

आपको बता दें प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश के धार के राजनीतिक परिवार के दामाद हैं, वे धार भाजपा विधायक नीना वर्मा की छोटी बेटी स्वाति के पति हैं जिसके साथ उन्होंने 2002 में शादी की थी। स्वाति की माँ नीना वर्मा धार से भारतीय जनता पार्टी की  वर्तमान विधायक हैं, वे 2013 में भी चुनाव जीती थी ।

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री के दामाद हैं प्रवेश वर्मा 

वहीं स्वाति के पिता विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता हैं वे मध्य प्रदेश में चार बार विधायक रहे, एक बार चुनकर लोकसभा भी पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री रहे, विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं, वे राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं।

पिता साहब सिंह वर्मा की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं प्रवेश 

गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा भी राजनीतिक परिवार का ही हिस्सा हैं उनके पिता साहब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं , प्रवेश अपने पिता की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं दो बार पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं,  एक बार महरौली सीट से विधायक भी चुने जा चुके हैं लेकिन इस बार नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News