भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु (Ram setu) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रामायण काल से जुड़े सेतु “रामसेतु” पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। बीते दिन ही मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म की तारीख की थी और अक्षय कुमार को बधाई भी दी थी। इसी बीच मध्यप्रदेश में अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को टैक्स फ्री करने की मांग उठ चुकी है।
इस फिल्म को पहले प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा द्वारा टैक्स फ्री करने की मांग उठी थी वहीं अब प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी द्वारा टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है। बताया जा रहा है कि डॉ दुर्गेश केसवानी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में उन्होंने राम सेतु फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मंगलवार दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु रिलीज हुई ।
इंदौर के रीजनल पार्क में हो रही इस फिल्म की शूटिंग, नीतू कपूर के साथ नजर आए ये सितारें
इस फिल्म में वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर यह सिद्ध किया गया है कि राम सेतु का निर्माण वास्तव में भगवान श्री राम और उनकी वानर सेना ने किया था। यह कांग्रेस शासन के समय किए गए उन तमाम दुष्प्रचारो को भी झुठलाती है, जिनमें यह साबित करने की कोशिश की गई थी कि राम सेतु का निर्माण भगवान राम के समय नहीं हुआ था। इस तरह से यह फिल्म भारतीय धार्मिक आस्थाओं और सांस्कृतिक विरासत को प्रतिस्थापित करती हुई अरबों हिंदू समाज की भावनाओं के अनुरूप हमें गौरवान्वित करती है। मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की कृपा करें।
आपको बता दे, फिल्म की पूरी कहानी त्रेतायुग में निर्मित रामसेतु के आसपास घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार नर आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है, जो विज्ञान और पौराणिक कथाओं को एक साथ जोड़ता है। यह फिल्म को दर्शकों को अपनी ओर खींचे में कामयाब हुई। इस फिल्म में रामसेतु के निर्माण और उससे जुड़े तथ्यों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया। फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन, नस्सर, सत्यदेव और नुसरत भरूचा ने अहम भूमिका निभाई है।