ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन, MP और Haryana के कृषि मंत्री ने लिया जायज़ा

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (MP agriculture minister Kamal Patel) दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर में है। आज मंत्री कमल पटेल ने चरगंवा रोड स्थित ग्राम ललपुर में फसल पर ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा। प्रदर्शन का आयोजन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) द्वारा दलाल कृषि फार्म की कृषि भूमि पर किया गया था। इस दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री के साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल भी मौजूद थे। इस मौके पर इफ्को के अधिकारियों ने बताया की नैनो तरल यूरिया, यूरिया का बेहतर विकल्प है।

ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन, MP और Haryana के कृषि मंत्री ने लिया जायज़ा


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar