परिवहन घोटाले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का पोस्ट, लिखा “परिवहन की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी”

मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार बड़े अधिकारियों को गिरता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर बेहद गंभीर खुलासे किए हैं। कटारे ने अपने पोस्ट में किसी अधिकारी के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन यह जरुर लिखा कि “मेरे पास पुख्ता जानकारी है”।

अधिकारियों के विदेश दौरे और बच्चों की विदेश में पढ़ाई का जिक्र

हेमंत ने अपने इस पोस्ट में परिवहन विभाग के अधिकारियों, आरटीआई आरटीओ के नाम का जिक्र ना करते हुए लिखा कि इन्होंने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएं की हैं। साथ ही बेहिसाब संपत्ति का भी मामला कटारे ने अपने इस पोस्ट में उठाया।

पोस्ट में हेमंत ने पूछा कि आखिर क्यों दुबई और आसपास के देशों में यह अधिकारी जाते थे और किसने सौरभ शर्मा को वहां स्थापित करने में मदद की। बच्चों की विदेश में पढ़ाई का जिक्र और अधिकारियों द्वारा विदेशी दौरों को लेकर भी कटारे ने सवाल उठाए।

सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है

अपने इस पोस्ट में इन सभी बातों का जिक्र करते हुए हेमंत ने लिखा कि अब जनता इन सभी सवालों के जवाब चाहती है। जनता जानना चाहती है कि यह धन कहां से आया? भ्रष्टाचार के किन माध्यमों से विदेश में निवेश किया गया? जनता को जवाबदेही से वंचित क्यों किया जा रहा है?

इन सभी सवालों के जवाब की मांग करते हुए अपने नेता प्रतिपक्ष ने अपने पोस्ट में यह स्पष्ट किया कि यदि सवालों का जवाब नहीं दिया गया तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेंगे, जवाब देही तय की जाएगी और भ्रष्टाचार की हर परत को बेनकाब किया जाएगा।

क्या है परिवहन मामला?

दरअसल, कुछ समय पहले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त आयकर विभाग और ईडी द्वारा रेड की गई थी। इस रेड में कई हजार करोड़ की बेहिसाब संपत्ति सामने आई थी। छापे के दौरान सौरभ शर्मा के दुबई होने की खबर भी सोशल मीडिया पर हर जगह चल रही थी।

इसी दौरान एक कर के अंदर लगभग 52 किलो सोना पकड़ाया गया था, पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पैसा और सोना किसका था। विपक्ष लगातार इन सवालों को लेकर सरकार को घेरता हुआ आ रहा है। हालांकि, सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर इन पदों से पर्दा हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।

इस पूरे मामले में पूर्व परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के कई बड़े अधिकारियों को विपक्ष लगातार घेरता हुआ नजर आ रहा है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News