बिलवाली के महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, यहां कि मान्यता- हर वर्ष शिवरात्री पर तिल बराबर बढ़ता है शिवलिंग!

देवास, अमिताभ शुक्ला। आज श्रावण मास के पहले सोमवार को देश भर में शिवालयों और मंदिरों में भक्तो का जन सैलाब उमड़ रहा है। देवास के बिलावली में स्थित भगवान श्री महाकालेश्वर महादेव मन्दिर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं तांता लगा हुआ है। यहां विशेष पूजा-अर्चना और शिव अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया। आपको बता दें, यह मन्दिर बहुत प्राचीन है। इसके साथ कई मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि यहाँ का शिवलिंग स्वयम्भू है जो धरती के अंदर से प्रकट हुआ था। इसी के साथ मान्यता ये भी है कि इस शिवलिंग का आकार हर वर्ष शिवरात्रि पर तिल बराबर बढ़ जाता है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar