MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Dewas: माताजी टेकरी पर लकड़बग्घा पकड़ाया, उज्जैन रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग की टीम ने खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा

Published:
Dewas: माताजी टेकरी पर लकड़बग्घा पकड़ाया, उज्जैन रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग की टीम ने खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा

देवास, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से देवास (Dewas) की प्रसिद्ध माताजी टेकरी मंदिर इलाके में घूम रहे लकड़बग्घे को आज अलसुबह उज्जैन से आए रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग अमले ने आख़िरकार पकड़ ही लिया। आपको बता दे कि करीब 10 दिनों से इलाके के रहवासी दहशत में जी रहे थे। माताजी टेकरी पर दर्शन करने आने वाले लोगों में भी दहशत थी। वन विभाग की टीम को भी लकड़बग्घे ने पसीने ला दिए थे। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व वन विभाग का अमला पिछले 5 दिनों से सतत रेस्क्यू कर रहा था।

यहां भी देखें- MP News: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

बताया जा रहा है कि लकड़बग्घा बीएनपी के जंगल से यहां तक आ पहुंचा था जो सुनसान रात में माताजी टेकरी पर देखा जा रहा था। अब उसे जाल बिछाकर व बेहोश कर पकड़ लिया गया है।

यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?

उप वनमण्डल अधिकारी एस.के शुक्ला ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ रात 12 बजे से अलसुबह तक उज्जैन व देवास के रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत कर लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

यहां भी देखें- MP News: पेंशनरों को बड़ी राहत, नई व्यवस्था लागू, पेंशन में ऐसे मिलेगा लाभ

पहले उसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन उसमें लकड़बग्घा पकड़ में नहीं आया था, इसलिए उसे डॉट लगाए गए और फिर बेहोश कर पकड़ा गया है। लकड़बग्घे की उम्र करीबन 4-5 वर्ष से अधिक है जो कि वयस्क है। आपको यह भी बता दे कि दोपहर में लकड़बग्घे को खिवनी अभ्यारण्य ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।