देवास, डेस्क रिपोर्ट। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद ने घर में इतना कलेश पैदा कर दिया, कि कुछ देर बाद इस परिवार के सभी सदस्यों ने जहर खा लिया, देवास जिले के ग्राम लोहारीका यह मामला है जहां पर रहने वाले मुकाती परिवार ने यह घातक कदम उठाया है, इस परिवार के चार सदस्यों ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने का कारण पिता-पुत्र के बीच में जमीन बेचने की बात पर हुआ विवाद सामने आया है। फिलहाल चारों को देवास के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बाकी सदस्यों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें… फेसबुक की दोस्ती में गई BCA छात्र की जान, नाबालिग FB फ्रेंड बना रही थी शादी का दबाव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिता रामेश्वर मुकाती ने कुछ दिन पहले अपनी 8 में से 3 बीघा जमीन का सौदा कर दिया था। सोमवार को उसकी नपती हो रही थी। इसी दौरान पुत्र सुनील मौके पर पहुंचा और पिता से जमीन बेचने के बारे में पूछने लगा। सुनील ने पिता के जमीन बेचने पे आपत्ति जताई और जमीन पर अपना भी हक जताया, इसी बात पर देखते ही देखते पिता-पुत्र में जमकर विवाद हो गया जिसके बाद सुनील घर पहुंचा और उसने पत्नी सागरबाई, बेटा चेतन और बेटी महिमा के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सुनील की इस हरकत का जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला वह फौरन सभी को लेकर अस्पताल दौड़े, जहां एक निजी असताल में सभी को भर्ती किया गया है, लेकिन सुनील की हालत गंभीर है और बाकी सदस्य खतरे से बाहर बताए जा रहे है, वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
