एड्स दिवस : जिला जेल में बंदियों को दी एचआईवी एड्स और कोविड 19 से बचाव की जानकारी

देवास, सोमेश उपाध्याय| कलेक्टर डॉ चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा की अध्यक्षता तथा सिविल सर्जन डॉ. ए.के. बिडवई, जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति एवं जिला जेलर रामचंद्र आर्य के सहयोग से जिला जेल देवास में 1 दिसम्‍बर 2020 को विश्व एड्स दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने जिला जेल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों को एचआईवी/एड्स एवं कोविड 19 के फैलने तथा बचाव सहित इस वर्ष की थीम ‘‘वैश्विक एकजूटता, साझा जिम्मेदारी‘‘ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीआईएस देवास श्री जी.पी.खरे ने एचआईवी/एड्स पर विचार व्यक्त करते हुए देश, प्रदेश एवं जिले में एचआईवी/एड्स के लक्षणों, ऑकडों की जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News